कांग्रेस कमेटी के ब्लाक के कांग्रेस जनों हेतु महत्पूर्ण बैठक
भिलाई नगर । दुर्ग जिला के कांग्रेस जनों द्वारा 24 अगस्त 2024 को प्रस्तावित धरना/प्रदर्शन के संदर्भ में दुर्ग शहर ,दुर्ग ग्रामीण एवं जिला कांग्रेस कमेटी,भिलाई की सयुक्त बैठक आज कांग्रेस भवन दुर्ग में शाम 4 रखी गई है । बैठक में आप सभी कांग्रेस जनों को उपस्थिति प्रार्थनी है ।
धन्यवाद
*दिनांक 20/08/24*
*दिन मंगलवार*
*समय 4 बजे*
*स्थान:- राजीव भवन, दुर्ग*
आप समस्त पधाधिकारी , सम्मानीय विधायक जी ,पूर्व विधायक जी,पूर्व सांसद जी, माननीय महापौर जी, सभापति जी, समस्त ब्लॉक अध्यक्षगण ,महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस ,पार्षद गण, पूर्व एल्डरमैन, छाया पार्षद गण ,कांग्रेस सेवा दल, किसान कांग्रेस , कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग,राजीव युवा मितान क्लब, एन एस यू आई, बूथ अध्यक्षगण ,जोन अध्यक्ष सेक्टर प्रभारी मजदूर संघ आप सभी की कार्यक्रम मे गरिमामयी उपस्थित प्रार्थनीय है।*
विनीत
???????????? नंदकुमार कश्यप
अध्यक्ष
सुपेला कोसा नगर ब्लाक कांग्रेस कमेटी भिलाई