शंकराचार्य 9 को भिलाई आएंगे, धर्म प्रवचन होगा

शंकराचार्य 9 को भिलाई आएंगे, धर्म प्रवचन होगा

भिलाई| शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती का 9 मार्च को भिलाई आगमन हो रहा है। वे हनुमान वाटिका में धर्म प्रवचन करेंगे। 10 मार्च को सुबह साढ़े 6 बजे से दीक्षा समारोह का आयोजन किया गया है। आयोजन को लेकर कांग्रेस नेता धर्मेंद्र यादव, उत्कर्ष भट्ट, डामेंद्र परगनिहा, शरद मिश्रा ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सारे कार्यक्रम हनुमान वाटिका हाउसिंग बोर्ड में होंगे। दोपहर 3 बजे से प्रवचन होगा। आयोजन को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। लंबे समय बाद शंकराचार्य जी का भिलाई में आगमन हो रहा है। वे महाशिवरात्रि में सलधा आश्रम बेमेतरा में रहेंगे। अगले दिन भिलाई में उनका कार्यक्रम होगा।