भिलाई में बड़ी कार्रवाई, नेहरू नगर बटालियन के सामने स्थित 20 दुकानों को कोर्ट के निर्देश पर किया गया सील
दुर्ग। भिलाई के प्रथम बटालियन क्षेत्र में आने वाली 20 दुकानों को राजस्व अमला और प्रथम बटालियन की पुलिस ने सील कर दिया है.भिलाई के पुलिस पेट्रोल पंप के पास पुलिस के आवंटित जमीन पर 20 दुकान बनाए गए थे. प्रथम बटालियन के तत्कालीन कमांडेंट ए आर कोर्राम ने दुकानदारों को दुकान आवंटन किया था. यहां सरकारी जमीन पर बनाए गए दुकान पर लंबे समय से लोग व्यवसाय कर रहे थे.जिला प्रशासन ने काफी बार दुकानदारों को नोटिस दिया था. बावजूद इसके इन लोगों ने दुकान खाली नहीं किया. जिसके बाद आज प्रथम बटालियन की पुलिस अधिकारी और राजस्व अमला ने कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के आदेश पर 20 दुकानों को सील कर दिया है.SP जितेंद्र शुक्ला ने बताया की दुर्ग कोर्ट में लंबे समय से केस चल रहा था. कोर्ट ने आखिरकार प्रथम बटालियन के पक्ष में फैसला सुनाया. कार्यपालिका मजिस्ट्रेट के मौजूदगी में इन दुकानों में कब्जा हटाकर प्रथम बटालियन को सौंपा गया है।