पानी से भरी बाल्टी में डूबने से डेढ़ साल की बच्ची की मौत
भिलाई। जामुल थाना क्षेत्र के अंतर्गत घर के आंगन में रखे पानी से भरी बाल्टी में डूबने से डेढ़ साल की बच्ची की मौत हो गई। ढांचा भवन कुरुद में यह घटना बुधवार देर शाम की है। हॉस्पिटल की सूचना पर पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर शव को मरच्यूरी भेज दिया। मृतका बच्ची अपर्णा केशरवानी का शव आज पोस्ट मार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है।जामुल पुलिस के मुताबिक ढांचा भवन कुरुद निवासी अतुल केशरवानी केटरिंग का काम करता है। उनके घर पर बुधवार शाम को कुछ मेहमान आए थे। मेहमान नवाज़ी के लिए घर पर लिट्टी चोखा बनाया जा रहा था। घर के सभी लोग उसी में व्यस्त थे और डेढ़ साल की बच्ची अपर्णा आंगन में खेल रही थी।खेलते खेलते ही वह पानी से भरी बाल्टी में सिर के बल गिर गई। कुछ देर बाद महिला रिश्तेदार हाथ धोने के लिए बाहर निकली। उसकी नजर पानी से भरी बाल्टी में गिरकर छटपटा रही अपर्णा पर पड़ी तो उसने बाहर निकालकर शोर मचाया। शोर सुनकर अतुल केशरवानी और उसकी पत्नी बाहर निकले और बच्ची की हालत देखकर बदहवास से हो गए। आनन फानन में अपर्णा को स्पर्श हॉस्पिटल ले जाया गया। यहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मौत हो जाने की पुष्टि कर दी।