भिलाई इस्पात संयंत्र में मजदूर की मौत

भिलाई इस्पात संयंत्र में मजदूर की मौत

भिलाई स्टील प्लांट में सोमवार को एक हादसे में फिर से ठेका मजदूर की मौत हो गई। इस दुर्घटना के बाद से बीएसपी के कर्मचारियों में जमकर रोष व्याप्त है। कर्मचारियों का आरोप है कि बीएसपी प्रबंधन मौत के कारण को दबाने का प्रयास कर रहा है।भिलाई स्टील प्लांट के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक न्यू खुर्सीपार निवासी सीताराम ठाकुर (48 साल) बीएसपी प्लांट में ठेका कर्मचारी है। वो भिलाई कैरी कंपनी यानि बीसीसी के अंडर में कार्यरत था। उसे स्टोर में काम करने के लिए लगाया गया है। यहीं पर काम करने के दौरान वो दुर्घटनाग्रस्त हुआ और बेहोश हो गया। इसके बाद उसे बेहोशी की हालत में मेन मेडिकल पोस्ट ले जाया गया।वहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मेन मेडिकल पोस्ट के डॉक्टरों द्वारा कर्मचारी को मृत घोषित करने के बाद शव को सेक्टर 9 स्थित मर्चुरी में रखा गया। मामले की सूचना भट्ठी पुलिस को दी गई है। भट्टी पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पीएम किया जाएगा।