भिलाई नगर का आदतन गुंडा बदमाश आरोपी सागर कंडरा उर्फ मग्गा के कब्जे से 05 किलो 400 ग्राम मादक पदार्थ गांजा बरामद
दुर्ग।अवैध नशाखोरी के कारोबार के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के लिये जिला दुर्ग के पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला (भापुसे.) द्वारा निर्देश दिया गया है | जो आज दिनांक 17.07.2024 को थाना भिलाई नगर मे मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि, महाराणा प्रताप भवन सेक्टर 07 के पास सागर कंडरा उर्फ मग्गा नामक व्यक्ति अवैध लाभ अर्जित करने के उद्देश्य से एक काले रंग के बैग मे अवैध मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने के लिये रखा हुआ है | जिसकी सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर सुखनंदन राठौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दुर्ग एवं सत्य प्रकाश तिवारी नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर के मार्गदर्शन मे भिलाई नगर पुलिस की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये मुखबीर के बताये अनुसार महाराणा प्रताप भवन के पास सेक्टर 06 भिलाई के पास पहुंचकर घेराबंदी कर एक व्यक्ति को पकडकर पुछताछ किया जिनका नाम पुछने पर अपना नाम सागर कंडरा उर्फ मग्गा पिता सनमुगम कंडरा उम्र 24 साल साकिन रुआबांधा बस्ती गांधी चौंक ज्ञानोदय स्कुल के सामने थाना भिलाई नगर जिला दुर्ग का होना बताया जिनके कब्जे से एक काले रंग के बैग के अंदर रखे एक प्लास्टिक झिल्ली सफेद कलर मे मादक पदार्थ गांजा कुल वजनी 05 किलो 400 ग्राम कुल कीमती 55000 रुपये बरामद हुआ जिस पर आरोपी के विरुद्ध 20 ख एनडीपीएस. एक्ट के तहत विधिवत कार्यवाही किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है | आरोपी सागर कंडरा उर्फ मग्गा थाना भिलाई नगर का आदतन गुंडा बदमाश है जिसके विरुद्ध थाना भिलाई नगर मे लुट, छेड़छाड़ , मारपीट एवं अवैध हथियार रखने के कुल 14 प्रकरण पंजीबद्ध है | उक्त कार्यवाही मे सउनि. सुरेन्द्र सिंह राजपुत प्र. आर. यशवंत ठाकुर आर. बृजभुषण त्रिपाठी, हेमेन्द्र कुर्रे , सुशील चौधरी , मानसिंह गायकवाड़ एवं दिलीप सिदार की भुमिका महत्वपुर्ण रही है |