भिलाई में 3 दिन से जारी है आयकर विभाग की कार्रवाई, सुभाष गहलोत के घर मंगवाए गए नोट गिनने वाली मशीन
भिलाई। दुर्ग जिले में आयकर विभाग की कार्रवाई आज तीसरे दिन भी जारी रही। चौहान हाउसिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मैनेजर रामनगर वार्ड 19 निवासी सुभाष गहलोत के यहां शुक्रवार को भी छानबीन की गई। जिस तरह से यहां छानबीन की जा रही है इसे देखते हुए लगता है कि आयकर विभाग की टीम को बहुत बड़ी जानकारी हाथ लगी होगी। सूत्रों ने बताया कि सुभाष गहलोत के घर से बड़ी मात्रा में नगदी बरामद की गई है। कैश गिनने के लिए आयकर विभाग के अधिकारियों ने मशीन भी मंगवाया है।ज्ञात हो की 31 जनवरी की सुबह प्रदेश के बड़े बिल्डरों में शुमार चौहान बिल्डर के घर एवं अन्य ठिकानों सहित राज्य के चार शहरों में आयकर विभाग के द्वारा छापा मारा जो 2 फरवरी को भी जारी है. इस कार्यवाही में मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ सर्कल के सैकड़ो आयकर के अधिकारी शामिल हैं। वार्ड 19 राजीव नगर आजाद चौक निवासी सुभाष गहलोत के मकान में बीते चार दिनों से चल रही है इनकम टैक्स विभाग की कार्रवाई सूत्रों के अनुसार खबर मिला है कि अब तक इनकम टैक्स विभाग को बड़ी संख्या में करोड़ का कैश मिलना बताया जा रहा है, इनकम टैक्स विभाग की कार्यवाही अभी जारी है, गुप्त सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि कैश गिनती के लिए पांच मशीन और मंगाई गई है।