8 वीं के छात्र ने की क्लास 4 में पढ़ने वाले चचेरे भाई की हत्या, पारिवारिक विवाद के चलते दिया घटना को अंजाम
बालोद। गुंडरदेही ब्लॉक के ग्राम चीचा में कक्षा चौथी के छात्र तोरण कुमार साहू(10) की हत्या पुरानी रंजिश व पारिवारिक विवाद के चलते कक्षा 8वीं के 13 वर्षीय छात्र ने की थी। आरोपी छात्र मृतक का चचेरा भाई है। गुरुवार को आरोपी नाबालिग छात्र को गिरफ्तार कर पुलिस ने बाल संप्रेक्षण गृह भेजा। वहीं स्कूल के समय पर यह घटना हुई, इस वजह से डीईओ मुकुल केपी साव व बीईओ नवीन यादव ने चीचा प्राथमिक स्कूल के प्रधानपाठक को निलंबित कर दिया है। जानकारी के अनुसार अर्जुन्दा थाना क्षेत्र गांव चीचा निवासी चौथी का छात्र 9 वर्षीय तोरण साहू रोज की तरह 31 जनवरी की सुबह स्कूल गया था जो जो वापस घर नहीं लौटा. दोपहर को स्कूल में मध्यान भोजन में खाना खाने के बाद तोरण साहू अपने साथी छात्र के साथ स्कूल से बाहर शौच करने लगभग 200 मीटर दूर तालाब की ओर गए थे. जहां स्कूल की बेल बजने पर एक छात्र तो स्कूल लौट गया लेकिन छात्र तोरण नहीं लौटा.परिजन और ग्रामीण बालक को गांव ढूंढ रहे थे. तभी किसी ने बताया कि लापता बालक को गौठान के निर्माणाधीन भवन के पास देखा गया था. फिर सभी वहां पहुंचे तो देखा कि भवन के कोने में बालक मृत पड़ा है . उसके चेहरे पर चोट के कई निशान थे. मृतक के चेहरे पर ईट से कई वारकर करने के साथ ही लोहे की सरिया से गले में वार कर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. उप.पुलिस अधीक्षक बालोद सुशील कुमार नायक ने बताया की घटना के बाद से फरार होने की जानकारी मिली, जिन्हें संदेह के आधार पूछताछ की गई तो उसने अपराध करना स्वीकार किया.