भिलाई में फिर पकड़ाया हेरोइन, पंजाब से आकर छावनी क्षेत्र में बेचते 3 पकड़े गए

भिलाई में फिर पकड़ाया हेरोइन, पंजाब से आकर छावनी क्षेत्र में बेचते 3 पकड़े गए

भिलाई. एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग और थाना भिलाई भट्ठी की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को हेराईन (चिट्टा) के साथ पकड़ने में सफलता पाई है. आरोपी पंजाब के फिरोजपुर से लाकर दुर्ग-भिलाई में हेराईन (चिट्टा) का सप्लाई किया करते थे. तकरीबन 12.89 ग्राम मादक पदार्थ हेराईन (चिट्टा) जुमला कीमती तकरीबन 75,000 रूपये एवं इलेक्ट्रानिक तौल मशीन आरोपियों से बरामद किया गया है. ज्ञात हो कि पंजाबी में चिट्टा शब्द का इस्तेमाल हेरोइन ड्रग के लिए किया जाता है।जानकारी के अनुसार टीम को विशेेष सूत्रों से पता चला कि पंजाब निवासी सोनू सिंह एवं मनदीप सिंह पंजाब से मादक पदार्थ चिट्टा (हेरोईन) लेकर आये है जिसे लेने के लिए श्रमिक नगर छावनी निवासी विक्की सोनी लेने के लिए बचत स्तंभ सेक्टर 01 के पास आने वाला है. सूचना पर टीम द्वारा घेराबंदी कर पंजाब निवासी सोनू सिंह, मनदीप सिंह तथा विक्की सोनी को पकड़ा गया।मौके पर विधिवत् इनकी तलाशी लेने पर उक्त आरोपियों के अलग-अलग कब्जे से 12.89 ग्राम मादक पदार्थ हेराईन (चिट्टा), इलेक्ट्रानिक तौल मशीन मिला। थाना भिलाई भट्ठी से आरोपियों के विरूद्ध धारा 21(क), 27(क) एनडीपीएस एक्ट के तहत् कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई में एसीसीयू से सउनि शमित मिश्रा, प्रधान आरक्षक सगीर खान, चन्द्रशेखर बंजीर, आरक्षक अरविन्द मिश्रा, राकेश चैधरी, राकेश अन्ना, गुनित कुमार, भावेश पटेल, अजय गहलोत, थाना भिलाई भट्ठी से आरक्षक शैलेश यादव, अंकित सिंह व जी.जगमोहन की उल्लेखनीय भूमिका रही।

आरोपियों का नाम -
01.सोनू सिंह पिता बलबीर सिंह उम्र 27 साल निवासी ग्राम शहजादी जिला फिरोजपुर पंजाब।
02.मनदीप सिंह पिता निर्मल सिंह उम्र 28 साल निवासी ग्राम दौलतपुरा थाना कालकरा जिला मोगा पंजाब।
03.विक्की सोनी पिता रामनारायण सोनी उम्र 30 साल निवासी शनि मंदिर के पास श्रमिक नगर छावनी भिलाई।