बिरनपुर हिंसा में हिंदू भाई भुनेश्वर के अलावा मेरे पति रहीम और बेटे ईदुल मोहम्मद की भी हत्या हुई थी
बेमेतरा। अलहम बी उन्होंने बेमेतरा के बिरनपुर में साल भर पहले हुई सांप्रदायिक हिंसा में अपने पति और बेटे को खो दिया है। इस गांव की सरहद पर अलहम बी के पति रहीम और बेटे ईदुल मोहम्मद की भी हत्या कर दी गई थी। बिरनपुर हिंसा में हिंदू भाई भुनेश्वर के अलावा मेरे पति रहीम और बेटे ईदुल मोहम्मद की भी हत्या हुई थी, लेकिन उसकी कोई जांच पड़ताल नहीं हुई। भुनेश्वर की हत्या की जांच तो CBI कर रही है, लेकिन हमारी सुनने वाला कोई नहीं है। कोई ये नहीं बताता कि उनके कातिल कब मिलेंगे’भुनेश्वर साहू की तरह इन दोनों की हत्या का भी मामला अब तक अनसुलझा है। अलहम बी अब 8 साल के पोते दिस्तार के साथ रहती है। दादी और पोता ही एक दूसरे का सहारा हैं। मामले की पूरी जांच या गुनहगारों को सजा दिलाने कोशिशों से ज्यादा अलहम बी इस वक्त अपने ही दुख से ज्यादा दुखी है।