स्वच्छता संगम कार्यक्रम में निगम भिलाई को मिला सम्मान     

स्वच्छता संगम कार्यक्रम में निगम भिलाई को मिला सम्मान     

भिलाईनगर। बिलासपुर में नगरीय प्रशासन विकास विभाग के कार्यक्रम स्वच्छता संगम 2025 में माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव शामिल हुए। छत्तीसगढ़ में स्वच्छता को लेकर डाक्यूमेंट्री लाॅच हुई। नगर निगम भिलाई को स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में 3 से 10 लाख आबादी वाले शहरों में 7वें रैंक के साथ वाटर प्लस-प्लस, 3 स्टार रैकिंग एवं छत्तीसगढ़ में तीसरा स्थान मिलने पर सम्मानित किया गया। स्वच्छता दीदीयों को सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम में महापौर नीरज पाल, आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय, महापौर परिषद के सदस्य स्वास्थ्य प्रभारी लक्ष्मीपति राजू, अधीक्षण अभियंता अजीत तिग्गा, स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली, जोन स्वास्थ्य अधिकारी हेमंत मांझी, बीरेन्द्र बंजारे, पीआईयू सुभम पाटनी, अभिनव ठोकने, युक्ति देवांगन सहित स्वच्छता दीदीयां उपस्थित रहे।