राजनांदगांव जिले में जीई रोड नेशनल हाईवे पर बीयर से भरी एक ट्रक पलट गई, जिससे हाईवे पर जाम लग गया

राजनांदगांव  जिले में जीई रोड नेशनल हाईवे पर बीयर से भरी एक ट्रक पलट गई, जिससे हाईवे पर जाम लग गया

राजनांदगांव। जिले में जीई रोड नेशनल हाईवे पर बीयर से भरी एक ट्रक पलट गई, जिससे हाईवे पर जाम लग गया। बताया जा रहा है कि ट्रक महाराष्ट्र के औरंगाबाद से बीयर की पेटियां लेकर आ रहा था, जिसमें करीब 2400 पेटी बियर के डिब्बे थे। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।जानकारी के मुताबिक बीयर जीई रोड में PWD कार्यालय के पास अचानक से ट्रक पलट गया। ट्रक के पलटने से ड्राइवर क्लीनर बच गए, लेकिन सड़क पर बीयर की कई पेटियां टूट कर बिखर गई। इस दौरान सड़क पर शराब बहने लगी। सड़क पर आने जाने वाले लोगों ने बीयर की पेटी लेकर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया। रात को ही पुलिस बल और आबकारी विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई थी। उप निरीक्षक उज्जवल सूत्रधर और रामसिंह पाटिल मौके पर पहुंचकर पलटे ट्रक को खाली करा कर दूसरी गाड़ी से बीयर की पेटियों को नदई स्थित मोहरा वेयर हाउस में रखवाया गया है। बाद में परमिट जारी होने पर माल को ओडिशा रवाना किया जाएगा। इसके साथ ही पलटे ट्रक को क्रेन से सीधा कराया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

shop no.F-188, first floor, Op. Dhillon Complex, Akashganga, Supela, Bhilai, Dist-Durg, Chhattisgarh Mob-8305081577, Email-kalamveernews@gmail.com