छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में गर्लफ्रेंड से मिलने गए बॉयफ्रेंड को ग्रामीणों ने पीट-पीटकर अधमरा कर दिया
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में गर्लफ्रेंड से मिलने गए बॉयफ्रेंड को ग्रामीणों ने पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। इसका वीडियो भी सामने आया है। जिसमें लड़की के परिजन और ग्रामीण उसे पीटते नजर आ रहे हैं। हालांकि थाने में इसकी कोई शिकायत नहीं की गई है।बताया जा रहा है कि, यह वीडियो 15 अगस्त के दिन का है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। युवक मनीष वर्मा खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के डूंडा गांव का रहने वाला है। स्वतंत्रता दिवस के दिन राजनांदगांव के रंगकठेरा निवासी अपनी प्रेमिका से मिलने गया था।उस दिन दोनों ने एक साथ काफी समय बिताया। घूमने के बाद शाम को जब मनीष अपनी प्रेमिका को उसके घर छोड़ने जा रहा था, तभी ग्रामीणों ने उसे देख लिया। जिसके बाद पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी। कपड़े भी फाड़ दिए गए। दोनों की पिछले करीब एक साल से जान पहचान थी।घटना के बाद गंभीर रूप से घायल युवक अपनी बाइक से किसी तरह घर पहुंचा और परिजनों को जानकारी दी। जिसके बाद युवक के परिजनों ने उसे सिविल अस्पताल खैरागढ़ ले गए, जहां इलाज करवाया गया। फिलहाल मनीष की हालत ठीक है।