लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर ब्लाक कांग्रेस कमेटी सुपेला कोसा नगर की बैठक नेहरू भवन संपन्न 

लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर ब्लाक कांग्रेस कमेटी सुपेला कोसा नगर की बैठक नेहरू भवन संपन्न 

भिलाई नगर।   भिलाई जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर के नेतृत्व में ब्लाक कांग्रेस कमेटी सुपेला एवम कैंप  ब्लाक  की बैठक नेहरू भवन सुपेला में रखी गई। बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी को लेकर चर्चा किया गया । बैठक में पूर्व राज्य मंत्री बीड़ी कुरैशी ,पूर्व साडा उपाध्यक्ष बृजमोहन सिंह,निगम के आईसीसी मेंबर सीजू एंथोनी, संदीप निरंकारी वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोहन लाल गुप्ता, वाय   केसिंह,उपस्थित रहे । बैठक में ब्लाक के 142 बूथों में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करने की रणनीति बनाई गई ।  वैशाली नगर विधान सभा के सभी बूथों में कम  से कम 15 से 20 कार्यकर्ता नियुक्त करना, प्रत्याशियों के साथ स्थानीय लोगो के साथ मीटिंग करवाने सहित अन्य विषयों पार चर्चा किया गया । 

  बैठक में जिला अध्यक्ष एवम  ब्लाक अध्यक्ष  के उपस्थिति  में कांग्रेस के प्रवक्ता जावेद खान ने सुझाव दिया की बीएसपी में जिला के लोकसभा क्षेत्र सभी विधान सभा से कर्मचारी कार्य करते है जो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से चुनाव को प्रभावित करते है इस बार कांग्रेस के प्रत्यासी स्थानीय होने के साथ शहरी क्षेत्र का होने से कांग्रेस की जीत आसान होगी उक्त  मांग को बैठक में कांग्रेस के साथियों ने समर्थन किया है । लोकसभा चुनाव में इस बार शहरी क्षेत्र के कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेता बृजमोहन सिंह,और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और निगम में एमआईसी मेंबर सीजू एंथोनी ने लोकसभा चुनाव लडने की तैयारी कर रहे है। बैठक में ब्लाक के सभी वार्ड अध्यक्ष,बूथ अध्यक्ष जोन अध्यक्ष की बैठक वार्डो में शुरू किए गया है उसे और तेज किया जाने की बात किया गया है । 
  लोक  सभा चुनाव की तैयारी की इस
  बैठक में निगम में एमआईसी मेंबर  लालचंद वर्मा, पार्षद रवि कुर्वे,ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष नंदकुमार कश्यप,  कैंप ब्लाक अध्यक्ष रामा विश्वकर्मा, सरपाल सिंह,मोहमद रजा सिद्दीकी, अनिल सिंह,अमित सिंह,सोनू अंसारी, उमा  शंकर साहू, मो युनूस सिद्दीकी,रविंद्र सिंह होंडा,प्रमोद तोरले ,बद्री नाथ बघेल, अली हुसैन सिद्दीकी, राजकुमार चौधरी, ब्लाक महामंत्री मेरिक सिंग,,इस्माइल खान, नरसिंग नाथ,अजय शिव बारीकर, रफीक खान, सुमन सागर सिन्हा।     भुवनेश्वरी रानी ,अनुसूय्या मरकाम,कीर्ति सिंह, जागेश्वरी साहू,  शोएब मो खान,,उमाशंकर साहू,आनंद डोंगरे,,बंटू शर्मा,अशोक रामटेके, कृष्णा सिंह, शतुघन यादव, मोहन दलाई,आजाद अली अंसारी, विमल यादव, सहित कांग्रेस के सभी ब्लाक के वरिष्ठ कांग्रेस जन कार्यकर्ता बैठक में शामिल हुए ।