भिलाई टाउनशिप में कई लोग हुए लूट का शिकार, पुलिसकर्मी की भी लूट लिए बाइक और रुपए
भिलाई. भिलाई से एक बडी खबर सामने आई है. सोमवार की रात सेक्टर-9 अस्पताल के आगे नर्सिंग काॅलेज से हुडको जाने वाले सडक पर मार्केट के पास 10-15 लोगों ने कई लोगों को लूटने का प्रयास किया. प्रार्थियों ने फोन कर पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश की जा रही है. मामला भिलाई नगर थाना क्षेत्र का है. शहर में कल रात हुए इस तरह की घटना से लोगों में दहशत का माहौल है.
पीडितों ने बताया कि सोमवार की रात करीब 10 बजे 10-15 लोगांे के झुंड द्वारा कई लोगों को लूट लिया गया. सडक से गुजरने वाली बाइक और कार चालकों को रोककर उन्हें लूटा गया. जिन लोगों के कार के सीसे बंद थे वे लूट का शिकार होने से बच गए. कई लोगों से मारपीट भी की गई है. बताया जाता है कि युवकांे की झुंड ने एक पुलिस कर्मी की बाइक और रुपए भी लूट लिए है. लोगों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. लूट के शिकार हुए पुलिसकर्मी को गाडी में बिठाया और आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीम निकल पडी.