भिलाई में मंदिर से वापस आ रही एक अधेड़ महिला चेन स्नेचिंग का शिकार हो गई

भिलाई में मंदिर से वापस आ रही एक अधेड़ महिला चेन स्नेचिंग का शिकार हो गई

अज्ञात बाइक सवार आरोपी ने महिला का पीछा किया और फिर गले से सोने का चेन छीन कर फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर एसीसीयू और स्मृति नगर चौकी पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, एसबीआइ कालोनी खम्हरिया निवासी बीना जायसवाल (58) रोजाना की तरह गुरुवार की शाम को कालोनी के पास स्थित मंदिर से वापस आ रही थी। वो घर पहुंची ही थी कि उसका पीछा करते हुए एक काली रंग की बाइक में सवार युवक भी कॉलोनी में आया।

राम विलास का पूछा पता

आरोपी युवक बाइक खड़ी कर महिला के पास आया और उससे रामविलास का पता पूछा। नहीं जानने की बात कहते तक वह महिला के गले से सोने की चेन छीनकर फरार हो गया। सूचना पर स्मृति नगर चौकी पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम धारा 356 के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही एसीसीयू प्रभारी ने तत्काल टीम को मौके पर भेजा। टीम आरोपी की पतासाजी के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच की जा रही है। साथ ही टेक्निकल एनालिसिस भी किया जा रहा है।