भिलाई जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर के साथ सैकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ता भिलाई 3 थाना का करेंगे घेराव
भिलाई नगर । भिलाई जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर के नेतृत्व में 27 अगस्त को सुबह 11 बजे से सिरसा गेट चौक भिलाई 3 में थाना का घेराव सैकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा किया जाएगा । 24 अगस्त को जब विधायक देवेंद्र यादव के गिरफ्तारी के खिलाफ होने वाले धरना प्रदर्शन में शामिल होने भिलाई 3 से दुर्ग आ रहे थे उस समय छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के काफिले पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बिना किसी पूर्व सूचना के रास्ता रोक कर पूर्व मुख्यमंत्री के साथ दुर्व्यवहार एवं उनके सुरक्षा कर्मियों के साथ धक्का-मुक्की कर काफिले की गाड़ी को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया गया। सुरक्षा प्राप्त राज्य के पूर्व मुख्य मंत्री के साथ किया गया व्यवहार का हम निंदा करते है। जिला में कानून व्यवस्था बिगड़ती जा रहा है । इस घटना के विरोध में 27 अगस्त को भिलाई तीन थाना घेराव किया जाएगा।
मुकेश चंद्राकर ने सभी वरिष्ठजन ,सम्मानीय विधायक ,पूर्व विधायक,महापौर, सभापति, जिला/जनपद अध्यक्ष एवं सदस्यगण ,समस्त ब्लॉक अध्यक्षगण ,महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस ,पार्षद गण, पूर्व एल्डरमैन, छाया पार्षद गण ,कांग्रेस सेवादल, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, किसान कांग्रेस,राजीव युवा मितान क्लब, एन एस यू आई, बूथ अध्यक्ष, गण,जोन अध्यक्ष, सेक्टर प्रभारी, सभी मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी सहित कांग्रेस जनों की अपील की है थाना घेराव में शामिल होकर थाना घेराव को सफल बनाए ।