छत्तीसगढ़ के भिलाई में मतदाता सूची से नाम कटने पर नाराज युवक ने महिला शिक्षक को जान से मारने की दी धमकी, जाने क्या है मामला

छत्तीसगढ़ के भिलाई में मतदाता सूची से नाम कटने पर नाराज युवक ने महिला शिक्षक को जान से मारने की दी धमकी, जाने क्या है मामला

भिलाई।  भिलाई में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां मतदाता सूची से नाम कटने पर नाराज युवक ने महिला शिक्षक को जान से मारने की धमकी दी। यह घटना शास्त्री नगर कैंप-1 स्थित पूर्व माध्यमिक शाला में घटी, जहां जितेंद्र यादव उर्फ जीतू नामक युवक ने शिक्षिका नीता ठाकुर पर गंभीर आरोप लगाते हुए धमकी दी।यह पूरी घटना स्कूल में मौजूद अन्य शिक्षिकाओं ने अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर ली, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वीडियो में जितेंद्र को शिक्षिका के साथ अभद्रता करते और जान से मारने की धमकी देते हुए देखा जा सकता है साथ ही पूर्व पार्षद जोहन सिन्हा को भी देख लेने की बात कह रहा है|  निर्वाचन कार्य में नियुक्त शिक्षिका नीता ठाकुर के मुताबिक, जितेंद्र यादव का नाम मतदाता सूची से इसलिए हटाया गया क्योंकि वह लंबे समय से अपने पूर्व निवास पर मौजूद नहीं था। जानकारी के अनुसार, जितेंद्र का घर उसके पिता की मृत्यु के बाद बिक चुका है, और वह अब नेहरू नगर में रहता है। लगातार अनुपस्थिति के कारण उसका नाम मतदाता सूची से हटा दिया गया। यह घटना केवल धमकी तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इससे निर्वाचन कार्य में लगे कर्मचारियों के मन में भी डर का माहौल बन गया है। बीएलओ (ब्लॉक लेवल ऑफिसर) अब अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। घटना के बाद शिक्षिका नीता ठाकुर ने एसडीएम से लिखित शिकायत कर आरोपी युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। शिक्षिका का कहना है कि इस प्रकार की घटनाएं न केवल कर्मचारियों के कार्य में बाधा डालती हैं, बल्कि उनके लिए सुरक्षा का गंभीर मुद्दा भी बन जाती हैं।