दुर्ग जिले के भिलाई में आधी रात को स्प्रे छिड़क कर पांच ट्रक चालकों से मोबाइल और रुपए की लूट

दुर्ग जिले के भिलाई में आधी रात को स्प्रे छिड़क कर पांच ट्रक चालकों से मोबाइल और रुपए की लूट

भिलाई। दुर्ग जिले के भिलाई में आधी रात को स्प्रे छिड़क कर चोरी का मामला सामने आया है। अज्ञात आरोपियों ने पांच ट्रक चालकों पर स्प्रे छिड़क कर मोबादल और रुपए लूटकर  भाग गए। मौके पर चाेरों के जूतों के निशान भी मिले है। मामला सुपेला थाना क्षेत्र का है।ट्रक चालक गजेन्द्र कुमार साहू ने आजाद हिन्द टाइम को बताया कि वे ट्रक क्रमांक सीजी 07 JC 5451 का चालक है। शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात्रि 5 ट्रकों से मोबाइल और नगदी की चोरी हुई है। सुपेला पेट्रोल पंप के पास हाईवे किनारे खड़ी ट्रकों पर सभी चालक सो रहे थे। आधी रात को 5 ट्रकों में स्प्रे छिड़कते हुए मोबाइल और रुपए पार कर दिए गए। एक ट्रक का कांच तोड़ कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। रात करीब 3 बजे सभी चालक सुपेला थाना पहुंचकर घटना की जानकारी दी। ट्रक चालक गजेन्द्र कुमार साहू बताया कि उसका मोबाइल और पर्स में रखे 4500 रुपए अज्ञात चोरों ने पार कर दिए है। घटना स्थल के पास चोरों के जूतों के निशान भी मिले है। चोरों द्वारा स्प्रे छिड़कने ने कारण चालकों को निंद से जागने पर चक्कर आने लगे थे।