छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय, भिलाई द्वारापरीक्षा के परिणाम घोषित किये गये
भिलाई नगर ।छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय, भिलाई द्वारा आयोजित B. Pharma 3rd Sem (Regular/Backlog), B. Pharma 4th Sem (Backlog), B. Tech.(Honors) 3rd Sem (Regular/Backlog), B. Tech.(Honors) 4th Sem (Backlog), & BE (Old) 5th & 6th sem (Backlog) परीक्षा के परिणाम आज घोषित किये गये।B. Pharma 3rd Sem (Regular) Session Nov.Dec.2023 परीक्षा में कुल 1381 विद्यार्थी सम्मिलित हुए जिनमें से 1041 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए, परीक्षा फल 75.38% प्रतिशत रहा।
B. Pharma 3rd Sem (Backlog) Session Nov.Dec.2023 परीक्षा में कुल 114 विद्यार्थी सम्मिलित हुए जिनमें से 56 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए, परीक्षा फल 49.12% प्रतिशत रहा।
B. Pharma 4th Sem (Backlog) Session Nov.Dec.2023 परीक्षा में कुल 526 विद्यार्थी सम्मिलित हुए जिनमें से 177 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए, परीक्षा फल 35.26% प्रतिशत रहा।