मतदाता जागरूकता अभियान के द्वितीय दिवस पर जागरूकता रैली निकाली गई

मतदाता जागरूकता अभियान के द्वितीय दिवस पर जागरूकता रैली निकाली गई

भिलाई नगर ।मतदाता जागरूकता अभियान के द्वितीय दिवस पर आज जागरूकता रैली निकाली गई।जिसमें स्वच्छता संबंधी जानकारी के साथ मतदाता जागरूकता के नारे लगाए गए, शहीदों की मूर्तियों की सफाई कर माल्या अर्पण किया गया, इस नेक कार्य में राष्ट्रीय सेवा योजना दुर्ग विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक डॉ आरपी अग्रवाल स्वयं उपस्थित रहे एवं इंदिरा गांधी वैशाली नगर महाविद्यालय की प्राचार्यडॉ श्रीमती अलका मिश्रम ने भी झाडू पकड़ कर साफ सफाई करने का कार्य किया है।इसके अलावा महाविद्यालय के कई प्राध्यापक गण उपस्थित रहे।आसपास के विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपने सहभागिता दी तथा एनएसएस के स्वयंसेवकों ने बढ़ चढ़कर भारी मात्रा में इस रैली में अपना योगदान दिया और मतदान करने हेतु आम जनता को प्रेरित किया एवम् नुक्कड नाटक के माध्यम से जागरुकता फैलाने का कार्य किया।