भिलाई के इस क्षेत्र में फैला डायरिया, 34 बीमार, 5 अस्पताल में भर्ती

भिलाई के इस क्षेत्र में फैला डायरिया, 34 बीमार, 5 अस्पताल में भर्ती

भिलाई।  खुर्सीपार के गौतम नगर में डायरिया फैल गई है. बडी संख्या में लोगों के बीमार होने की सूचना मिली है. यहां उल्टी दस्त के 34 मरीज मिले है. 5 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डायरिया फैलने की संभावना जताई जा रही है. 

 रविवार को वार्ड 42 गौतम नगर खुर्सीपार में अचानक कई लोग बीमार पड गए. उल्टी दस्त की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. खुर्सीपार पीएससी इंचार्ज डॉ. करण पंसारी, यूबीएमओ डॉ. पीएम सिंह,  बीईई टीओ हितेंद्र कोसरे एवं विजय कुमार सेजुले ने क्षेत्र में किया. एएनएम के द्वारा सूचना मिलने पर क्षेत्र में पर्यवेक्षक केपाल एएनएम अर्चना साहू एवं मितानिनों के द्वारा घर-घर जाकर सर्वे किया गया है. सर्वे के दौरान उल्टी एवं दस्त के 34 मरीज का पंजीयन कर दवाई दी गई. 4 मरीजों को सिविल अस्पताल सुपेला एवं 1 मरीज को सेक्टर 9 अस्पताल रेफर किया गया. नगर निगम के द्वारा आसपास के क्षेत्र में साफ सफाई की गई और नालियों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया. 315 घरों में क्लोरीन की गोली बाटी गई. साथ ही क्षेत्र से पीने के पानी का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया. बताया गया है कि कुल 34 मरीज मिले हैं जिसमें उल्टी दस्त के 6, दस्त के 26 मरीज और बुखार के 2 मरीज शामिल हैं.