ब्राउन शुगर के साथ तस्कार गिरफ्तार, आरोपी पहले भी जा चुका है जेल
दुर्ग. पुलिस ने ब्राउन शुगर बेचते एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 209 पुडिया में करीब 28.240 ग्राम ब्राउन शुगर और एक बाइक जब्त किया गया है. मोहन नगर पुलिस ने नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है.
सीएसपी दुर्ग मणिशंकर चंद्रा ने घटना का खुलासा करने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस लिया. उन्होंने बताया कि मोहन नगर पुलिस को एक युवक द्वारा शहर में घूम घूमकर ब्राउन शुगर बेचे जाने की सूचना मिली थी. आरोपी को पकडने के लिए एक टीम को भेजा गया. युवक सतनामी डबरी तालाब के पास कातुलबोर्ड में बैठा हुआ था. पुलिस की टीम को देखते ही वह भागने लगा. आरोपी देवेन्द्र कुमार विश्वर्मा उर्फ मोंटू निवासी शंकर नगर दुर्ग को घेराबंदी कर पकडा गया. जैकेट की तलाशी लेने पर उसके जेब से 209 नग लगभग 28.240 ग्राम ब्राउन शुगर की पुड़िया मिली. इसकी कीमत करीब 62 हजार 700 रुपए की बताई जाती है. सीएसपी मणिशंकर चंद्रा ने बताया कि आरोपी द्वारा नागपुर महाराष्ट्र से ब्राउन शुगर लाकर यहां बेचता है। आरोपी पहले भी नशे की तस्करी के मामले में जेल जा चुका है और अभी वह जमानत पर रिहा हुआ है। जेल से बाहर आते ही फिर से नशे का कारोबार करते पकड़ा गया। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी विजय यादव, उप निरीक्षक लक्ष्मण सिंह ठाकुर, प्रधान आरक्षक अजय विश्वकर्मा, मनीष अग्निहोत्री, जावेद खान, आरक्षक सचिन सिंह, अभिषेक यादव, ओमप्रकाश देशमुख, वेदराम बंदे, नासिर बक्स, कमलेश यादव एवं नवीन यादव की विशेष भूमिका रही.