उन्नति महिला सहकारी साख समिति मर्यादित भिलाई का निर्वाचन एवम आम सभा में कौसर खान पुनः अध्यक्ष निर्वाचित घोषित हुई
भिलाई नगर । उन्नति महिला सहकारी साख समिति मर्यादित रजिस्ट्रेशन नं AR /DRG/ 2979/11 का निर्वाचन एवम आम सभा का आयोजन अंबेटकर भवन सुपेला में 24 अगस्त को निर्वाचन कार्य किया गया । चुनाव कार्यवाही जिला दुर्ग के सहकारिता एवम संथाए पंजीयन विभाग के चुनाव में प्राधिकृत अधिकारी के रूप में भूपेंद्र चंद्रवंशी और रिटर्निंग प्रजय सोनी की उपस्थिति में पदाधिकारीयों की नियुक्ति तथा आम सभा की कार्यवाही संपन्न किया गया । उन्नति महिला सहकारी साख समिति मर्यादित का चुनाव आगामी 5 सालों के लिए नए संचालक सदस्यों की नियुक्ति निर्वाचन के माध्यम से की गई ।
मनोनीत संचालक सदस्यों श्रीमती कौसर खान (अध्यक्ष) मीनाक्षी दुबे (उपाध्यक्ष)सुनीता ताम्रकर (उपाध्यक्ष)
रेहाना खान (संचालक) प्रतिमा पारधी (संचालक) रेखा दास (संचालक) समृद्धि ताम्रकर (संचालक) सुनीता कुमारी (संचालक)रजनी मेहर (संचालक) अवध विश्वकर्मा (संचालक) रीना उके (संचालक) के रूप में निर्वाचित किया गया प्रतिनिधि का मनोनयन आगामी माह में किया जाएगा। निर्वाचन कार्य के बाद अधिकारियों द्वारा संचालक सदस्यो को सहकारिता के नियमो से अवगत करते हुए नव निवाचित संचालकों को सहकारी साख समिति के सदस्यो को बधाई दी । उन्नति महिला सहकारी साख समिति मर्यादित के निर्वाचन उपरांत तीज मिलन तथा महिला सम्मान का समारोह आयोजित किया गया। विजेताओं को समाज सेवी एवम पत्रकार इस्माईल खान ने खेल प्रतियोगिता में विजेता परमेश्वरी शर्मा,बिंदु शर्मा को सम्मानित किया कार्यक्रम में उन्नति महिला साख समिति के बचत कार्यकर्ताओं जिन्होंने महिलाओ के स्वालंबन के साथ बचत कार्य करवाने वाली प्रतिनिधियों का सम्मान किया गया जिसमे श्रीमती छब्बू दूधे देवबलोदा,मंजू साहू डबरा पारा भिलाई 3, रेखा दास वैशाली नगर , परवीन बानो कुरूद का सम्मान किया गया। निर्वाचन कार्य में साख समिति की श्रीमती डोली वर्मा,आमना खातून,शमीम अख्तर,रीमा पाल,शगुफ्ता यास्मीन,रत्ना सोनवानी,सुमन पांडे,कल्पना निमजे, रहमत बानो,फिरोजा बेगम, अर्पणा चाकरे,तुलसा, धरमबत्ती निषाद,हेमलता सिन्हा,रश्मि जांघेल,गिरजा बाई वर्मा,पिंकी मानिकपुरी,लीला निषाद, खुशनुदा यास्मीन,रेखा,सहित उन्नति महिला साख समिति के सदस्य,एवम अंशधारी गण उपस्थित हुए ।
कार्यक्रम को सफलता पूर्वक संचालन प्रबंधक श्रीमती रत्ना चक्रवर्ती के द्वारा किया गया।