कार्बन ब्लैक आयल के नाम पर लाखों का फर्जीवाड़ा, 420 का मामला दर्ज
भिलाई। कार्बन ब्लैक आयल के नाम पर लाखों के फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। पार्थी की शिकायत पर भिलाई 3 पुलिस ने धरा 409, 420 के तहत मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार प्रार्थी कमल कुमार प्रोप्राईटर श्री श्याम केमिकल्स, प्लाट नंबर 12/आई हैवी इंडस्ट्रीयल एरिया हथखोज भिलाई एवं कंपनी के मैनेजर एस. नारायण स्वामी ने भिलाई 3 थाने शिकायत की है कि विजय लक्ष्मी बल्क केरियर्स हैदराबाद की प्रोपाईटर शीला लढ्ढा के लड़का पंकज लढ्ढा के द्वारा कार्बन ब्लैक आयल कान्टीनेन्टनल कार्बन इंडिया प्रायवेट लिमिटेड गाजियाबाद में ट्रांसपोर्ट करने के लिए दिनांक 13 जनवरी 2024 को 180552 रुपए एवं 144652 रुपए खाते के माध्यम से प्राप्त कर कार्बन ब्लैक आयल आवेदक से लेकर कान्टीनेन्टनल कार्बन इंडिया प्रायवेट लिमिटेड गाजियाबाद जाने पर कान्टीनेन्टनल कार्बन इंडिया प्रायवेट लिमिटेड गाजियाबाद के द्वारा कुछ तकनीकी कारणों से कार्बन ब्लैक आयल लेने से मना कर दिया गया। उक्त कार्बन ब्लैक आयल को आज दिनांक तक अनावेदक के द्वारा आवेदक को वापस नहीं किया गया है. आवेदक को जानकारी प्राप्त हुई है कि कार्बन ब्लैक आयल को अनावेदक ज्यादा कीमत पर विक्रय करने की कोशिश कर रहे हैं. बता दें कि आवेदक श्री श्याम केमिकल्स का प्रोपाईटर है. आवेदक कार्बन ब्लैक आयल का निर्माता है। आवेदक को कान्टीनेन्टनल कार्बन इंडिया प्रायवेट लिमिटेड गाजियाबाद के द्वारा कुल 04 टैंकर कार्बन ब्लैक आयल विजय लक्ष्मी बल्क केरियर्स 6-4-17/सी/9 फर्स्ट फ्लोर मारूति काम्पलेक्स आराम घर-एक्स-रोड शिवरामपल्ली हैदराबाद तेलंगाना के माध्यम से ट्रांसपोर्ट के जरिये भेजा गया था.चारों टैंकर कार्बन ब्लैक आयल को तकनीकी कारणों से कान्टीनेन्टनल कार्बन इंडिया प्रायवेट लिमिटेड गाजियाबाद के द्वारा वापस कर दिया गया जिसमें से 02 टैंकर कार्बन ब्लैक आयल को विजय लक्ष्मी बल्क केरियर्स के द्वारा आवेदक को वापस भेज दिया गया है किंतु 02 टैंकर क्रमांक RJ-14 G 5745 एवं टैंकर क्रमांक MP 09 HH 9888 के कार्बन ब्लैक आयल को आज दिनांक तक वापस नहीं किया गया है. आवेदक से ट्रांसपोर्ट करने की रकम दिनांक 13.01.2024 को 180552/- रू, 144652/- रू अनावेदक के द्वारा प्राप्त कर लिया गया है और उपरोक्त दोनों टैंकरों के कार्बन ब्लैक आयल को अन्य व्यक्ति को विक्रय करने वाले हैं ऐसी जानकारी आवेदक को प्राप्त हुई है. कार्बन ब्लैक आयल 40 दिनों में उपयोग नहीं करने पर खराब हो जाता है।