बंगीय साहित्य संस्था के 'कॉफी विद साहित्यिक विचार-विमर्श अड्डा' में शामिल हुए लेखक

बंगीय साहित्य संस्था के 'कॉफी विद साहित्यिक विचार-विमर्श अड्डा' में शामिल हुए लेखक


भिलाई। 'बंगीय साहित्य संस्था' के तत्वावधान में अड्डाबाज़-106, का आयोजन 13 दिसम्बर को भिलाई निवास के इंडियन कॉफी हाउस में सम्पन्न हुआ। जिसकी अध्यक्षता बानी चक्रवर्ती ने की। विशेष अतिथि रविंद्र संगीत गायिका ममता सरकार थीं।
उल्लेखनीय है कि अनेक साहित्यिक आयोजन के साथ-साथ 'बंगीय साहित्य संस्था' की ओर से प्रति सप्ताह 'कॉफी विथ साहित्यिक विचार-विमर्श अड्डा का आयोजन किया जाता है। विगत 65 वर्षों से संचालित यह संस्था बांग्ला भाषा के उन्नयन, संस्कृति एवं सांस्कृतिक विरासत को छत्तीसगढ़ राज्य में बनाया हुआ है। इस संस्था का गठन भाषाविद् व बांग्ला लेखक स्व. शिबव्रत देवानजी और डॉ. भवानी प्रसाद मुखर्जी ने किया था।
वर्तमान में संस्था की सभापति देश की लब्ध प्रतिष्ठित कवयित्री लेखिका लब्ध प्रतिष्ठित बानी चक्रवर्ती एवं उप सभापति बांग्ला की सुपरिचित वयोवृद्ध लेखिका श्रीमती स्मृति दत्त हैं। संस्था की एक बांग्ला में प्रकाशित मुखपत्र 'मध्यबलय' है। 'मध्यबलय' लिटिल मैगजीन के संपादक बांग्ला के प्रगतिवादी कवि दुलाल समाद्दार हैं। शनिवार को हुए  इस साहित्यिक विचार-विमर्श, बांग्ला-हिंदी में काव्य पाठ में बानी चक्रवर्ती सभापति, स्मृति दत्त उप सभा पति, दुलाल समाद्दार संपादक, संस्था के संस्थापक सदस्य व बांग्ला कवि समरेंद्र विश्वास, प्रकाशचंद्र मण्डल उप सचिव, पल्लव चटर्जी कोषाध्यक्ष, प्रगतिशील जन-विचारधारा की साहित्यिक संस्था 'आरंभ' के अध्यक्ष प्रदीप भट्टाचार्य, बांग्ला कवि वीरेंद्रनाथ सरकार, विपुल सेन, पुलीन पाल, तापस किरण रॉय, ममता सरकार, प्रगतिशील कवि शिवमंगल सिंह, सामाजिक व साहित्यिक चिंतक आलोक कुमार चंदा, सुबीर रॉय, रविंद्रनाथ देबनाथ, कृष्णचंद्र रॉय, संध्या रॉय और एसके भट्टाचार्य शामिल हुए थे। संचालन प्रकाशचंद्र मण्डल और आभार व्यक्त तापस किरण रॉय ने किया।