अंतरविभागीय लीड एजेन्सी  के अध्यक्ष एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात/ प्रोटोकॉल रायपुर के द्वारा दुर्ग जिले के ब्लैक स्पॉट स्थल का आकस्मिक निरीक्षण किया गया

अंतरविभागीय लीड एजेन्सी  के अध्यक्ष एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात/ प्रोटोकॉल रायपुर के द्वारा दुर्ग जिले के ब्लैक स्पॉट स्थल का आकस्मिक निरीक्षण किया गया

 *सहायक पुलिस महानिरीक्षक यातायात पुलिस मुख्यालय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात/प्रोटोकॉल, रायपुर, उप पुलिस अधीक्षक यातायात दुर्ग , महाप्रबंधक सीएसआईडीसी के द्वारा नवनिर्मित स्टॉपर का सुक्ष्म निरीक्षण किया गया।

 *निरीक्षण के दौरान यातायात में उपलब्ध संसाधनों का रख रखाव एवं उपयोग करने हेतु आवश्यक निर्देश दिया गया।

दुर्ग।दिनांक 06 दिसंबर को सहायक पुलिस महानिरीक्षक यातायात एवं अंतरविभागीय लीड एजेन्सी के अध्यक्ष संजय शर्मा एवं डॉ अनुराग झा अतिरिक्त पुलिस अधींक्षक प्रोटोकॉल रायपुर के द्वारा दुर्ग जिले का आकस्मिक निरीक्षण किया गया इस दौरान सर्व प्रथम जिले में सीएसआईडीसी में निर्मित स्टॉपर का बारीकी से निरीक्षण किया गया जिसमे निरीक्षण के दौरान उप पुलिस अधीक्षक यातायात  सतानंद विध्यराज, सीएएसआईडीसी के महाप्रबंधक उपस्थित रहें।ततपश्चात सहायक पुलिस महानिरीक्षक के द्वारा नंदनी रोड में खडी सडक किनारे भारी वाहनो पर असंतोष जाहिर करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया साथ ही सहायक पुलिस महानिरीक्षक के द्वारा दुर्ग जिले के ब्लैक स्पॉट चिखली चौक निरीक्षण किया गया इस दौरान पूर्व मे दिये गये निरीक्षण में अतिक्रमण हटाने निर्देशित किया गया था जिसे परिणाम में सडक दुर्घटनाओं में कमी होना पाया गया गया। साथ निरीक्षण के दौरान चिखली तिराहा में धमधा तथा दुर्ग की ओर ओर से आने वाले वाहन चालको को दृष्टि बाधित ना हो इसलिये होडिंग को हटाने एवं नागपुर रोड में रंबल स्ट्रिप बनाने , हेजार्ड बोर्ड को नया लगाने निर्देशित किया गया। 

      सहायक पुलिस महानिरीक्षक द्वारा जिले मे उपलब्ध संसाधनों का उचित  रखरखाव एवं उपयोग करने निर्देश दिया गया।