गुमषुदा 25 नाबालिक बच्चों को दुर्ग पुलिस द्वारा अभियान चलाकर किया गया बरामद, बच्चों को पाकर परिजनों के चेहरो पर लौटी मुस्कान

गुमषुदा 25 नाबालिक बच्चों को दुर्ग पुलिस द्वारा अभियान चलाकर किया गया बरामद, बच्चों को पाकर परिजनों के चेहरो पर लौटी मुस्कान

लापता बच्चों के परिजनों के चेहरे में लौटी मुस्कान,

-दुर्ग पुलिस द्वारा 09 गुमशुदा बच्चों को अन्य राज्य से बरामद करने में मिली सफलता

 -नाबालिक बच्चों की पता-तलाश हेतु आपरेशन मुस्कान के तहत किया गया है विशेष टीम का गठन

लापता गुमशुदा बच्चों की पतासाजी करने हेतु दिनांक 01 जनवरी 2024 से दिनांक 31.01.2024 तक विशेष अभियान ‘‘ आपॅरेशन मुस्कान ’’ चलाकर बच्चों की सकुशल बरामदगी करने के लिये जारी निर्देश के परिपालन में जिले के लापता/गुमशुदा बच्चों की बरामदगी किये जाने हेतु विशेष टीम गठित कर श्री रामगोपाल गर्ग, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग के निर्देषानुसार श्री अभिषेक झा अति. पुलिस अधीक्षक, (षहर) दुर्ग, श्री अनंत साहू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, (ग्रामीण) दुर्ग एवं नोडल अधिकारी आॅपरेशन मुस्कान श्री अनुराग झा, अति. पुलिस अधीक्षक, क्राईम, श्री संजय पुंढीर, उप पुलिस अधीक्षक, बालक विरूद्ध अपराध अन्वेषण इकाई दुर्ग के पर्यवेक्षण में जिले में विषेष रूप से ‘‘अभियान मुस्कान’’ चलाया जा रहा है। इस विशेष अभियान में गठित टीम द्वारा लंबित बच्चों की प्रकरणों की पुनः समीक्षा की गई तथा उनके परिजनों, दोस्त एवं रिश्तेदारों के मिलकर बच्चों के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। गुमषुदा तथा संबंधितों के सोषल मीडिया एवं मोबाईल डाटा का तकनीकी सहायता के माध्यम से लोकेशन प्राप्त किया गया तद्उपरांत उनके मिलने की संभावित स्थानों में दिनांक 04.01.2024 को पृथक-पृथक 04 पुलिस टीम अन्य राज्य आंध्रप्रदेश, तेलगांना, महाराष्ट्र एवं मध्यप्रदेश रवाना की गई। बच्चों की बरामदगी हेतु गई सभी टीम सतत् रूप से जिला मुख्यालय के साबईर से संपर्क में रहे तथा निरंतर बच्चों का लोकेशन प्राप्त करते रहे, जिससे 09 बच्चों को सकुशल बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है। इस तरह व्यापक स्तर पर चलाये जा रहे अभियान के परिणाम स्वरूप अब तक अभियान अवधि में तक 05 बालक तथा 20 बालिका कुल 25 बच्चों को सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सौंपा गया। शेष बच्चों की पतासाजी हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा है। पुलिस द्वारा चलाये जा रहे इस विषेष अभियान ने कई परिवारों के चेहरे में मुस्कान ला दी है।