पोता ही निकला बुजुर्ग दादा की हत्या करने वाला , पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हुआ मामले का खुलासा

पोता ही निकला बुजुर्ग  दादा की हत्या करने वाला , पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हुआ मामले का खुलासा

दुर्ग। धमधा थाना क्षेत्र के ग्राम रूहा में हुई एक दर्दनाक घटना ने पूरे गांव को हिला कर रख दिया है। बुजुर्ग फत्ते साहू की हत्या के मामले में एक चौंकाने वाला मोड़ आया है। जिस पोते ने अपने दादा की मौत की खबर पुलिस को दी थी, वही अब हत्या के आरोप में गिरफ्तार हो चुका है। घटना की शुरुआत तब हुई जब डोमार साहू, जो कि फत्ते साहू का पोता है, ने बुधवार रात करीब 11 बजे पुलिस को फोन कर अपने दादा की मौत की जानकारी दी। उसने बताया कि वह और उसका चाचा, कुम्हारी से सब्जी बेचकर जब घर लौटे, तो उन्होंने देखा कि फत्ते साहू खाट पर अचेत पड़े हैं। शुरुआती जांच में यह मामला एक सामान्य मौत का लग रहा था, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने मामले की गंभीरता को उजागर कर दिया। रिपोर्ट में फत्ते साहू के शरीर पर चोट के निशान पाए गए, जिससे पुलिस की शक की सुई घर के ही सदस्यों पर घूमी।थाना प्रभारी पीडी चंद्रा के नेतृत्व में जांच को तेज किया गया और जल्द ही डोमार साहू की संलिप्तता सामने आई। पुलिस ने आरोपी पोते को गिरफ्तार कर लिया और उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।