छत्तीसगढ़ के बिलासपुर समेत 6 ज्वेलरी शॉप में चोरी करने वाले बंसोर गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर समेत 6 ज्वेलरी शॉप में चोरी करने वाले बंसोर गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर समेत 6 ज्वेलरी शॉप में चोरी करने वाले बंसोर गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस गिरोह का मास्टरमाइंड मध्यप्रदेश का सराफा करोबारी है, जो चोरी के गहने खरीदने के लिए इनका इस्तेमाल करता था और वारदात के बाद गहने लेकर उन्हें सुरक्षित उनके ठिकानों तक पहुंचाता था।ये गिरोह फिर से जशपुर जिले के तपकरा में वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। इससे पहले ही एक सदस्य के हाथ पर बने टैटू के जरिए पुलिस इनके गढ़ तक पहुंच गई। एक हफ्ते तक एएसपी, डीएसपी सहित दर्जन भर पुलिसकर्मियों ने जनगणना, सर्वे समेत अलग-अलग बहाने से आरोपियों की पहचान की।

 

इसके बाद दबिश देकर गिरोह के आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया। इनके पास से 125 ग्राम सोना, 33 किलो चांदी और कैश समेत 52 लाख का माल बरामद किया गया है। इस गिरोह ने चकरभाठा के हिर्री माइंस, सीपत के दामोदर ज्वेलर्स समेत शिवरीनारायण और कोटमीसोनार की ज्वेलरी शॉप में चोरी की। सभी वारदातों में तरीका एक ही था।