दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन सांसद विजय बघेल एवं विधायक ललित चंद्राकर ने किया
ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र करोड रुपए विकास कार्यों की सौगात मिली
भाजपा जो कहती है वह करती है ---- सांसद विजय बघेल
ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की हर समस्या मेरी अपनी समस्या --- विधायक ललित चंद्राकर
दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम उतई, मचांदूर, खोपली, पाऊवारा विभिन्न विकास कार्य एवं लोकार्पण कार्यक्रम दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल के मुख्य अतिथ्य एवं विधायक ललित चंद्राकर की प्रमुख उपस्थिति में संपन्न हुई विकास कार्य के भूमि पूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम के पश्चात उपस्थित अतिथियों के द्वारा मातृ शक्तियों को राशन कार्ड का वितरण किया गया
इस अवसर पर सांसद विजय बघेल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी शुरू से विकास कार्य को प्राथमिकता में लेकर चली है आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश में चौमुखी विकास कार्य हुए हैं और यह सिर्फ कहने की बातें नहीं यह आम जनमानस के द्वारा देखने के बाद उनके मन में रेखांकित है दुर्ग ग्रामीण विधानसभा कांग्रेस के शासनकाल के समय अपने आप को उपेक्षित महसूस करता रहा है लेकिन आप चिंता की कोई बात नहीं डबल इंजन की सरकार में चौमुखी विकास कार्य होंगे
दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि मेरी दुर्ग ग्रामीण विधानसभा की हर समस्या मेरी अपनी समस्या है हर समस्याओं का निदान के लिए मैं किसी भी स्तर पर कार्य करूंगा विकास की बाट जोहता मेरा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र चिंता मुक्त हो जाएगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में विकास कार्यों की सौगात अपने ग्रामीण क्षेत्रों को भी प्राप्त हुई है और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी के नेतृत्व वाली सरकार के द्वारा भी ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के लिए राशि में कोई कमी आने नहीं देंगे महतारी वंदन योजना की लाभ लेने वाली महिलाओं से जब मेरी भेंट हुई उनके चेहरे की खुशी देखते ही बन रही थी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का उन्होंने हृदय से साधुवाद ज्ञापित किया और कहा कि भाजपा जो कहती है वह पूर्ण करती है
ग्राम खोपली विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण सांसद निधि से निर्मित बाजार चौक में निर्मित सांस्कृतिक मंच लोकार्पण 5 लाख से निर्मित, वार्ड 03 सीसी रोड निर्माण कार्य भूमिपूजन 5 लाख ,डेगी तलाब में सार्वजनिक मुक्तिधाम सेट एवम प्रतिशालय निर्माण कार्य भूमि पूजन 7.50लाख,शासकीय हाई स्कूल में सांस्कृतिक मंच निर्माण कार्य भूमि पूजन 3 लाख ,उतई नगर पंचायत में विभिन्न विकास कार्य भूमि पूजन एवं लोकार्पण वार्ड क्रमांक 09 गायत्री मंदिर के पास सामुदायिक भवन निर्माण कार्य( 4 लाख रुपया विधायक निधि ),वार्ड 14 सरस्वती शिशु मंदिर के पास सार्वजनिक सामुदायिक भवन निर्माण कार्य( 3 लाख रुपया विधायक निधि)
3वार्ड 02 शासकीय कन्या हाई स्कूल में साइकिल स्टैंड निर्माण कार्य(3 लाख रुपया ),वार्ड 07मेन रोड से प्रमोद शहारे के घर तक सीसी निर्माण कार्य4.20 लाख रुपया प्रभारी मंत्री,वार्ड 15। मेन रोड से सोमेश साहू के घर से महावीर ग्लोबल स्कूल तक सीसी रोड निर्माण कार्य( 5 लाख रुपया प्रभारी मंत्री ),वार्ड 04 संजय माहरा के घर से मुन्ना साहू के घर तक सीसी रोड निर्माण कार्य (4.30लाख रुपया प्रभारी मंत्री),वार्ड 07 सार्वजनिक जैटखाम के पास पेवर ब्लाक कार्य (3 लाख रुपया प्रभारी मंत्री),वार्ड 09 गणेश मंदिर के पास सार्वजनिक रोड निर्माण कार्य ( 1.25 लाख रुपया प्रभारी मंत्री),ग्राम पंचायत पाऊंवारा विकास कार्य एवं लोकार्पण कार्यक्रम,सीसी रोड लोकार्पण मुकेश घर से मेष राम घर तक 2.60,सीसी रोड लोकार्पण कार्य जागेश्वर घर से शंकर साहू घर तक 2.60,सीसी रोड लोकार्पण कार्य मेन रोड से संत राम घर तक 5.00 सांसद निधी,दुर्ग ग्रामीण विधान सभा अन्तर्गत ग्राम मचानदुर में विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण,सरस्वती शिशु मंदिर के पास सामुदायिक भवन 10 लाख रुपए
,समुदायिक भवन में अतिरिक्त कक्ष एवम रेलिंग निर्माण 6 लाख रुपए
3 सीसी रोड निर्माण हेतु 5 लाख रुपए सांसद निधि सेविभिन्न कार्य का लोर्कापण भूमिपूजन किया गया इस अवसर पर
फतेलाल वर्मा,मंडल अध्यक्ष उतई नगर पंचायत अध्यक्ष डिकेंद्र हिरवानी
मंजू फत्ते लाल वर्मा सरपंच
सोनू राजपूत महा मंत्री , उपाध्यक्ष रवींद्र वर्मा सीईओ राजेंद्र नायक इंजीनियर योगेश्वर सिंह राजस्व निरीक्षक कालूराम सहायक राजस्व निरीक्षक नंदलाल चौधरी लोकेश्वरी देवांगन बुधराम साहू पार्षद लक्ष्मी नारायण साहू पार्षद भीमसेन सिन्हा अनिल साहू रूपेश पार्क बृजमोहन साहू पार्षद सतीश चंद्राकर सरस्वती योगेश ठाकुर विमल कामडे दानेश्वरी देशमुख संगीता रजक भारती साहु
सुमन साहू उप सरपंच (पंच,संदीप साहू ,राजू साहू ताल सिंह साहू गजेंद्र कंकड़े,संतकुमार, धुरु चन्द्राकार,डोमन चतुर्वेदी ,मंशा भारती,देवेंद्र भारती, पुष्पा साहू,प्रमिला साहू ,रेखा यादव , बिंदा सपहा,बिना मारकंडे , टिकेश्वरी साहू, इनद बाई, लक्ष्मी बंजारे, लता बंजारे, जुगुन कोशरिया ,डिकेश वर्मा अरुण ,बलराम,योगेश साहू,नवीन,पुरेंद्र वर्मा ,शुभम वर्मा, टुमन,राजू साहू, जगन्नाथ,किशुन ,हरीराम,भूषण वर्मा थानू साहू, अंजू साहू,पावन मिथलेश कार्तिक ,संतोष साहू आदि उपस्थित रहे