जेवरा स्कूल में न्यौता भोज, विद्यार्थियों को बांटे गए पोषक आहार
दुर्ग । कुपोषण से बच्चों को बचाने के उद्देश्य से शा. पूर्व मा. शाला जेवरा में न्यौता भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी सुनील वैष्णव द्वारा विद्यार्थियों को अतिरिक्त पोषक आहार का वितरण किया गया। इस दौरान उन्होने विद्यार्थियों को शरीर के लिए आवश्यक पोषक आहार के महत्व से भी अवगत कराया गया। कार्यक्रम में कक्षा 7वीं के विद्यार्थियों द्वारा कक्षा 8वीं के विद्यार्थियों के सम्मान में विदाई कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। जिसमें उन्होने कक्षा 8वीं के विद्यार्थियों को विदाई दी और उच्च कक्षा में बेहतर प्रदर्शन की कामना की। कार्यक्रम में संकुल समन्वयक आनंद तिवारी, शाला प्रधानपाठिका रीमा सिंह चंदेल, शाला प्रबंधक शंकर साहू, वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती ठाकुर, श्रीमती पांडे, श्रीमती अनीता सोनी, श्रीमती रेखा देवांगन, श्रीमती कविता ग्वालेन्द्र, श्रीमती बरखा तिवारी, श्री भट्ट के अलावा स्कूल स्टॉफ व विद्यार्थी बड़ी संख्या में शामिल हुए।