अक्षत कलश यात्रा पर पथराव, दो गुटों में संघर्ष के बाद धारा 144 लागू, 24 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज

अक्षत कलश यात्रा पर पथराव, दो गुटों में संघर्ष के बाद धारा 144 लागू, 24 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज

शाजापुर- मध्यप्रदेश के शाजापुर के सोमवारिया इलाके में उपद्रवियों ने सोमवार शाम अक्षत कलश यात्रा पर एक धर्मस्थल के सामने पथराव कर दिया। दोनों पक्षों के बीच संघर्ष के बाद पुलिस ने हालात काबू में किए और क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी गई है। मध्यप्रदेश के शाजापुर में अक्षत कलश यात्रा के दौरान पथराव करने वालों के खिलाफ पुलिस ने बड़ा एक्शन लेते हुए 24 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है. 

बताया जा रहा है कि शाम करीब 7 बजे अक्षत कलश यात्रा लालपुर से प्रारंभ हुई। यात्रा घूमकर लौट रही थी उसी समय हरायपुर क्षेत्र में स्थित एक धर्मस्थल के सामने दूसरे पक्ष के लोगों ने यात्रा पर पथराव कर दिया। हिंदू संगठन के लोग अक्षत कलश यात्रा निकालते हुए पीले चावल बांट रहे थे और रामधुन गाकर क्षेत्र से गुजर रहे थे। तभी कुछ लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। इसमें एक युवक के घायल होने की खबर है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस ने मामले को शांत करवाया। इसके बाद आरएसएस कार्यालय के सामने बड़ी संख्या में हिंदू संगठन के लोग पहुंचे और उक्त पथराव का विरोध करने लगे। शाजापुर विधायक अरुण भीमावत व विहिप के कार्यकर्ता कोतवाली थाने पहुंचे और पथराव करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने तथा उनके घर गिराने की भी मांग की गई। काफी देर तक थाने पर नारेबाजी की गई।