स्कूटी को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर , दुर्ग के व्यापारी की मौत, बेटे की हालत गंभीर ,दुकान बंद कर घर लौट रहे थे दोनों
दुर्ग। दुर्ग जिले के कोतवाली थाने से कुछ दूर पर स्थित सरदार पटेल चौक पर एक कार ने स्कूटी सवार पिता-पुत्र को टक्कर मार दी है। ठोकर से पिता 20 फीट दूर जा गिरे और उनके सिर में गहरी चोट आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसका इलाज चल रहा है।
कोतवाली पुलिस ने बताया कि ऋषभ कॉलोनी निवासी व्यापारी प्रकाश जैन अपने बेटे प्रियंक जैन के साथ दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। तभी पटेल चौक के पास रायपुर से राजनांदगांव की ओर जा रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। बेटा स्कूटी चला रहा था और पिता पीछे बैठे थे। हादसा इतना भीषण था कि प्रकाश जैन हवा में उछलकर 20 फीट दूर जा गिरे। उनका सिर डिवाइडर से टकरा गया और अधिक खून बहने से उनकी मौत हो गई।