जांजगीर-चांपा: प्रकाश इंडस्ट्रीज में बड़ा हादसा, 13 कर्मचारी झुलसे – सुरक्षा मानकों की खुली उड़ रही धज्जियां

जांजगीर चांपा। चांपा स्थित प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड में शनिवार शाम हुए ब्लास्ट फर्नेस हादसे ने एक बार फिर फैक्ट्री में सुरक्षा मानकों की पोल खोल दी हैओल्ड 15 टन फर्नेस बॉयलर में हुए विस्फोट से 13 कर्मचारी और अधिकारी झुलस गए हैं, जिनमें चार की हालत गंभीर हैयह कोई पहली घटना नहीं है, पहले भी यहां सुरक्षा को लेकर सवाल उठते रहे हैं, लेकिन फैक्ट्री प्रबंधन और प्रशासन दोनों ने अब तक कोई सख्त कदम नहीं उठायास्थानीय लोगों का कहना है कि फैक्ट्री में आए दिन लापरवाही और तकनीकी खामियों के कारण खतरा बना रहता हैबावजूद इसके, सुरक्षा ऑडिट और मेंटेनेंस को लेकर गंभीरता नहीं बरती जातीसूत्रों के अनुसार, जिस फर्नेस में ब्लास्ट हुआ, वह पहले से ही जर्जर स्थिति में था और उसकी मरम्मत को लेकर कई बार शिकायतें भी की गई थींहादसे के बाद जिला प्रशासन सक्रिय जरूर हुआ, लेकिन सवाल यह है कि हादसे से पहले निगरानी क्यों नहीं की गई? कलेक्टर आकाश छिकारा और एसपी विवेक शुक्ला मौके पर पहुंचे, परंतु यदि पहले ही निरीक्षण और सुरक्षा जांच होती, तो शायद यह हादसा टल सकता था घायलों में कई ठेका कर्मचारी शामिल हैं, जिनके लिए सुरक्षा इंतजाम पहले से ही नाकाफी माने जाते हैंहालात यह हैं कि फैक्ट्री प्रबंधन ने अब तक इस हादसे की पूरी ज़िम्मेदारी नहीं ली है।केवल जांच कमेटी बनाकर प्रशासन अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर रहा हैजबकि जरूरत है सख्त कार्रवाई की, ताकि आगे ऐसे हादसों को रोका जा सके।प्रशासन और फैक्ट्री प्रबंधन दोनों के लिए यह हादसा एक चेतावनी है कि केवल हादसे के बाद सक्रियता नहीं, बल्कि पहले से सतर्कता और सुरक्षा ही असली जिम्मेदारी है।