जांजगीर-चांपा जिले में बीजेपी के सीनियर लीडर और पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के भाई शेखर चंदेल (50) की मालगाड़ी से कटकर मौत
छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में बीजेपी के सीनियर लीडर और पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के भाई शेखर चंदेल (50) की मालगाड़ी से कटकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि BJP नेता शेखर चंदेल ने नैला रेलवे स्टेशन के पास खुदकुशी की है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।मिली जानकारी के मुताबिक घटना 9 बजे रात की है। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, RPF, GRP और SP समेत वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। घटनास्थल से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि, पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिससे मामला और भी रहस्यमय हो गया है। वहीं घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। परिजनों को सूचना दी गई तो वे रात में मौके पर पहुंचे। वहीं उनके भाई नारायण चंदेल रायपुर में थे, वह भी जांजगीर पहुंच गए हैं।