रायपुर जिले में आदिवासी महिला से मारपीट मामले में IG अमरेश मिश्रा ने निलंबित TI राकेश चौबे को बर्खास्त कर दिया

रायपुर जिले में आदिवासी महिला से मारपीट मामले में IG अमरेश मिश्रा ने निलंबित TI राकेश चौबे को बर्खास्त कर दिया

रायपुर जिले में आदिवासी महिला से मारपीट मामले में IG अमरेश मिश्रा ने निलंबित TI राकेश चौबे को बर्खास्त कर दिया है। TI ने गर्ल्स हॉस्टल में घुसकर महिला से मारपीट की थी। गर्ल्स हॉस्टल में घुसकर बोला था- धंधा कर रहे हो, मुझे लड़कियां दिखाओ। वीडियो भी जमकर वायरल हुआ था। मामले में जिला कोर्ट ने टीआई को दोषी मानते हुए सजा भी सुनाई थी।वहीं 22 दिन पहले अगस्त महीने में आरोपी ने पुलिस लाइन के कार्यालय में बैठकर DSP और TI को जमकर गालियां दी थी। वहां ड्यूटी कर रहे सिपाही ने जब उन्हें ऐसा करने से टोका, तो वह उस पर भी भड़क गया। नौकरी से निकलवा देने के अलावा जान से मारने की भी धमकी दी थी। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने FIR दर्ज की थी।पहली घटना- गर्ल्स हॉस्टल में घुसकर आदिवासी महिला को पीटा था।ये घटना 24 मार्च 2023 की है। देवेंद्र नगर में एक महिला प्राइवेट हॉस्टल चलाती थी। वह मूलत: अंबिकापुर की रहने वाली है। उसने प्रॉपर्टी किराए पर लेकर गर्ल्स हॉस्टल शुरू किया था। बाहर बोर्ड देखकर 24 मार्च 2023 को पुलिस इंस्पेक्टर रहे राकेश कुमार चौबे भीतर घुसे। वह शराब के नशे में धुत थे। चौबे रीसैप्शन पर बैठी महिला आदिवासी स्टाफ को पीटने लगे। उन्होंने कहा कि यहां धंधा कर रहे हो, मुझे लड़कियां दिखाओ। इसके बाद वह जबरन अंदर आ गए और गाली-गलौज भी की थी। इस घटना का वीडियो भी सामने आया था।