बेटे से मिलने ED दफ्तर पहुंचे भूपेश बघेल: परिवार सहित चैतन्य से की मुलाकात, बोले- बेवजह फंसाया जा रहा

रायपुरl छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल रविवार को अपने परिवार के साथ ED ऑफिस पहुंचे। जहां उन्होंने शराब घोटाले मामले में बंद अपने बेटे चैतन्य बघेल से मुलाकात की। मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि बेवजह मेरे बेटे को फंसाया जा रहा है। लेकिन हम लड़ाई लड़ते रहेंगे।पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने बताया कि चैतन्य की गिरफ्तारी के बाद सबसे पहले राहुल गांधी का और उनके बाद प्रियंका गांधी का फोन आया था। बेटे से मिलकर कहा कि, अगर आज चैतन्य के दादा जिंदा होते तो खुश होते, क्योंकि वे बहुत से मुद्दों पर जेल जाते रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि जिनके बयान हो चुके हैं, उन पर भी उनका और उनके बेटे का नाम लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा है।
ED ने शराब घोटाले मामले में की थी गिरफ्तारी
उल्लेखनीय है कि, शुक्रवार को पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को ईडी ने गिरफ्तार किया था। जिसके बाद ED ने उन्हें रायपुर की विशेष अदालत में पेश किया गया। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने बचाव पक्ष की तमाम दलीलें खारिज करते हुए ED को 5 दिन की रिमांड दे दी थी। रिमांड मिलने के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच चैतन्य बघेल को ईडी दफ्तर लाया गया। सुभाष स्टेडियम के पिछले गेट से लाया गया है।
गिरफ्तारी के बाद कोर्ट पहुंचे थे भूपेश बघेल
वहीं पूर्व सीएम भूपेश बघेल कई विधायकों और वकीलों के साथ कोर्ट पहुंचे हैं। इस दौरान कोर्ट में कांग्रेस के तमाम विधायक और दिग्गज नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है। वहीं इससे पहले चैतन्य बघेल की गिरफ़्तारी के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ईडी की गाड़ी को रोकने की कोशिश की थी। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता बघेल के भिलाई स्थित निवास के बाहर पहुंचे हुए थे। वहीं कार्यकर्ता चैतन्य बघेल को ले जाने नहीं दे रहे थे। इस दौरान रायपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी ईडी दफ्तर पहुंचकर गिरफ्तारी का विरोध किया।