छत्तीसगढ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट रायपुर के केंद्रीय जेल में बंद विधायक देवेंद्र यादव से मुलाकात करने पहुंचे
रायपुर। छत्तीसगढ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट रायपुर के केंद्रीय जेल में बंद विधायक देवेंद्र यादव से मुलाकात करने पहुंचे। बता दें कि बलौदा बाजार हिंसा मामले में देवेंद्र को गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया गया था। इसके पहले भी प्रदेश कांग्रेस के कई पदाधिकारी जेल जाकर विधायक देवेंद्र यादव से मिल चुके है।कांग्रेस के नेताओं ने अपने बयान में देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी राजनीतिक षड़यंत्र बताते हुए राज्य सरकार की विफलता व तानाशाही पूर्ण कार्रवाई कहा है। विधायक देवेंद्र यादव को धोखा देकर के गिरफ्तार किया गया है। यह विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश है।