छत्तीसगढ़ के कोरबा मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल में डेंगू से एक शख्स की मौत

छत्तीसगढ़ के कोरबा मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल में डेंगू से एक शख्स की मौत

छत्तीसगढ़ के कोरबा मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल में डेंगू से एक शख्स की मौत हो गई। इस दौरान पति की मौत के बाद पत्नी ने अस्पताल में हंगामा कर दिया। महिला ने बताया कि डॉक्टर ने कहा था कि डेंगू पीड़ित मरीज नहीं बचते, उनकी मौत हो जाती है। इसी को लेकर अस्पताल में जमकर हंगामा हुआ।मिली जानकारी के मुताबिक मरने वाले का नाम दिनेश कुर्रे है, जो पोड़ी खुर्द का रहने वाला था। पिछले 3 दिन से डेंगू से पीड़ित था। पत्नी मीना कुर्रे के मुताबिक जब पति ने बातचीत करना बंद कर दिया, तब वह डॉक्टर के पास पहुंची। डॉक्टर अपने पति की हालत बताई।डेंगू के मरीज नहीं बच पाते, अस्पताल नहीं लाना चाहिए।मडिकल कॉलेज अस्पताल के डॉक्टर ने महिला से कहा कि डेंगू से पीड़ित मरीज नहीं बच पाते, इसलिए उन्हें अस्पताल नहीं लाना चाहिए। बस इसी बात से महिला बिफर गई। अस्पताल में हंगामा करने लगी। वहीं कुछ देर बाद उसके पति ने दम तोड़ दिया। महिला का आरोप है कि अस्पताल में उसके पति का उपचार सही ढंग से नहीं हुआ, जिससे उनकी जान चली गई।