गौरव दिवस पर व्यापारियों के हित में बहुउपयोगी शिविरों का आयोजन

गौरव दिवस पर व्यापारियों के हित में बहुउपयोगी शिविरों का आयोजन

भिलाई।व्यापारियों के कल्याण, सुविधा एवं जागरूकता को ध्यान में रखते हुए गौरव दिवस के अवसर पर एक विशेष जनसेवा एवं जानकारीपरक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में व्यापारियों को प्रत्यक्ष लाभ पहुंचाने हेतु विभिन्न विभागों के उपयोगी शिविर लगाए जाएंगे।

प्रदेश महामंत्री अजय भसीन ने बताया कि कार्यक्रम के अंतर्गत आधार अपडेट शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें आधार से संबंधित आवश्यक सुधार एवं अपडेट की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इस विषय पर अधिक जानकारी गौरव मोंगिया  से 9826129910
 मो नंबर  पर प्राप्त कर सकते है।
इसके साथ ही व्यापारियों एवं उनके कर्मचारियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए एक निःशुल्क मेडिकल कैम्प भी आयोजित किया जाएगा।इस विषय पर जानकारी
चिन्ना राव से प्राप्त करे। मो नंबर 98274 63557

इसके अतिरिक्त ESIC (कर्मचारी राज्य बीमा निगम) से संबंधित कार्यों, समस्याओं के समाधान एवं जानकारी हेतु विशेष काउंटर रहेगा।
आयकर विभाग द्वारा TDS (टैक्स डिडक्टेड एट सोर्स) से संबंधित नियमों, प्रक्रियाओं एवं अनुपालन पर विस्तृत जानकारी दी जाएगी, जिससे व्यापारीगण अनावश्यक त्रुटियों से बच सकें।

चेयरमेन दिनकर बासोतिया जी ने जानकारी दी कि श्रम विभाग का भी विशेष शिविर लगाया जाएगा, जहां श्रम कानूनों, पंजीयन, लाइसेंस, नवीनीकरण एवं अन्य श्रम संबंधी विषयों पर मार्गदर्शन एवं सहायता प्रदान की जाएगी।
इस विषय पर संतोष गेहानी से 9229478000 में संपर्क कर सकते है।

भिलाई चेम्बर अध्यक्ष गार्गी शंकर मिश्रा ने सभी व्यापारी साथियों से आग्रह किया है कि वे गौरव दिवस के इस उपयोगी कार्यक्रम में सहभ कर अधिक से अधिक लाभ उठाएं।
उपरोक्त कार्यक्रम 19 दिसंबर को सी ए भवन सिविक सेंटर में आयोजित है।
प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सूचना शंकर सचदेव ने दी।