बिल्डर भाइयों ने जेसीबी से मंदिर को तोड़ा, शिकायत पर नेवई थाना में अपराध दर्ज
भिलाई। शांतिकुंज रिसाली सड़क 19 डी प्लांट 18 नेवई निवासी विनय सिंह ने शिकायत दर्ज कराई कि रिसाली वासियों द्वारा एक मंदिर का निर्माण कराया गया था। आरोप है कि धनोरा निवासी राकेश सिंह, एएन सिंह ने जेसीबी से मंदिर को तोड़फोड़ कर उखाड़ दिया। 19 सी और 19 डी के बीच खाली जगह में मंदिर बनाकर कॉलोनी वासियों द्वारा भगवान शिव और राम की मूर्ति की स्थापना की गई थी। जमीन नजूल की होना बताया गया है। रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 295,34 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना कर रही है।