छत्तीसगढ बीज निगम एवं पुलिस विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर 05 लाख रुपये लेकर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को थाना भिलाई नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार

भिलाई। र्प्रार्थी डागेश्वर कुमार बघेल पिता सालिक राम बघेल उम्र 32 साल निवासी सेक्टर 05 भिलाई द्वारा दिनांक 27.04.2025 को थाना भिलाई नगर उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत किया जिसमे प्रार्थी के समाजिक गतिविधियों मे जाने के दौरान सुमीत गायकवाड़ एवं दीपक गायकवाड़ से जान पहचान होना जिसके द्वारा अप्रेल 2022 मे सुमीत गायकवाड़ एवं दीपक गायकवाड़ ने प्रार्थी से परिचय बढाकर उसे विश्वास मे लेकर प्रार्थी के बहनो को छत्तीसगढ बीज निगम में नौकरी लगाने के नाम पर 03 लाख रुपये लेना एवं उन लोग को नौकरी नही लगा पाने के बाद प्रार्थी को छत्तीसगढ पुलिस मे एसआई. के पद पर सीधी भर्ती कराने का झांसा देकर पहले लिये गये 03 लाख रकम एवं उसके बाद 02 लाख रुपये और लेकर कुल 05 लाख रुपये लेकर नौकरी नहीं लगाकर धोखाधड़ी करने पर अप.क.- 185/2025 धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2), 3(5) बीएनएस कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया । प्रकरण की विवेचना के दौरान आरोपीगणो को हिरासत में लिया जाकर पुछताछ किया गया जिन्होने घटना को कारित करना स्वीकार किया एवं घटना में प्रयुक्त एक लेपटाप को आरोपी के निशादेही पर जब्त किया जाकर आरोपीगणो को गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
उक्त कार्यवाही में सउनि शमित मिश्रा, प्र.आर. प्रेम सिंह, प्र.आर. रोशन भुवाल, आरक्षक इसरार अहमद एवं हेमेन्द्र कुर्रे की भूमिका उल्लेखनीय रही ।
आरोपी -
1. सुमीत कुमार गायकवाड़ पिता हेमंत गायकवाड़ उम्र 35 साल साकिन जी पाकेट क्वाटर 62 बी मरोदा सेक्टर भिलाई
2. दीपक गायकवाड़ पिता हेमंत गायकवाड़ उम्र 39 साल साकिन जी पाकेट क्वाटर 62 बी मरोदा सेक्टर भिलाई