HDFC Bank में करोड़ों का घोटाला…अकाउंट से खाताधारकों की Savings गायब, कर्मचारियों ने IPL में लगा दी सारी जमापूंजी

HDFC Bank में करोड़ों का घोटाला…अकाउंट से खाताधारकों की Savings गायब, कर्मचारियों ने IPL में लगा दी सारी जमापूंजी

मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में HDFC Bank में करोड़ों रुपये के गबन का सनसनीखेज मामला सामने आया है। खाताधारकों ने बैंक कर्मचारियों पर आरोप लगाया है कि उन्होंने फर्जी दस्तावेज तैयार कर ग्राहकों के खातों से लाखों रुपये निकाल IPL सट्टे में झोंक दिया।

अब तक 6 ग्राहकों ने अपनी सेविंग गायब होने की शिकायत दर्ज कराई है। ठगी का शिकार हुए लोगों में से कई ने बताया कि जब उन्होंने FD से रुपये निकालने का प्रयास किया, तो पता चला कि उनकी सारी जमा राशि पहले ही गायब हो चुकी है।

बैंक कर्मचारियों पर गंभीर आरोप शिकायतकर्ताओं का दावा है कि बैंक कर्मियों ने फर्जी Credit Card, FD, Self Cheque और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन जैसे कई तरीकों से उनके खातों से पैसा निकाला। कई ग्राहकों को इस घोटाले का तब पता चला जब उन्होंने अपनी जमा पूंजी निकालने का प्रयास किया, लेकिन उनके खाते खाली मिले।

एक ग्राहक ने बताया कि उसने अपनी बेटी की शादी के लिए FD से रुपये निकालने चाहे, लेकिन पता चला कि पहले ही उसके 5 लाख रुपये गायब हो चुके हैं। इसी तरह, कई अन्य ग्राहकों ने भी शिकायत की है कि नकद जमा करने के बावजूद उनके खातों में बैलेंस नहीं दिख रहा।

जांच के आदेश, पुलिस पर लापरवाही का आरोप सूत्रों के अनुसार, बैंक के कुछ कर्मचारी मिलकर ग्राहकों के पैसों को आईपीएल सट्टेबाजी में लगा रहे थे। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। पीड़ित जब मामले की शिकायत करने गंज थाना पहुंचे तो पुलिस ने उनकी कोई सुनवाई नहीं की। आखिरकार, ग्राहकों ने कलेक्टर कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं।

वहीं अब प्रशासन का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे