गेम खेलने के दौरान ब्लास्ट हुआ मोबाइल, नबालिग की अंगुलियां उड़ीं, आंखों पर भी गहरी चोटें

गेम खेलने के दौरान ब्लास्ट हुआ मोबाइल, नबालिग की अंगुलियां उड़ीं, आंखों पर भी गहरी चोटें

शहडोल।मध्यप्र देश के शहडोल जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। चार्जिंग में लगे मोबाइल से गेम खेलते वक्त उसमें विस्फोट हो गया जिससे एक नाबालिग लड़की बुरी तरह घायल हो गई। इस घटना में 14 वर्षीय बालिका के हाथ की अंगुलियों के चिथड़े उड़ गए साथ ही उसकी दोनों आंखों पर गहरी चोट आई है। परिजन उसे गंभीर अवस्था में नजदीक के अस्पताल लेकर भागे, जहां से उसे रीवा अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि बालिका को मोबाइल में ब्लास्ट होने से चोटें लगीं है या फिर कोई और कारण है। बालिका का उपचार चल रहा है।