भिलाई में भीषण आग हादसा : शिवम हाईटेक स्टील प्राइवेट लिमिटेड में लगी भयंकर आग
भिलाई। भिलाई औद्योगिक क्षेत्र स्थित शिवम हाईटेक स्टील प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के गोदाम में आग लगी है जहां टाइटेनियम धातु होना बताया जा रहा है। इस धातु को विदेश से आयात कर भिलाई इस्पात संयंत्र को सप्लाई किया जाता था। आग लगने का कारण वर्तमान में अज्ञात है।आशंका व्यक्त की जा रही है कि शॉर्ट सर्किट से लगी होगी। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर आग को बुझाने का कार्य कर रही है। वर्तमान में पांच गाड़ी फॉग की मदद ली गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक लाखों का सामान जलकर राख हो गया है। इस अग्नि दुर्घटना को लेकर कई तरह की चर्चा है।