हाईटेंशन टावर के सहारे अधेड़ ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली
भिलाई नगर ।जामुल थाना क्षेत्र के अंतर्गत में हाईटेंशन टावर के सहारे अधेड़ ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।सूचना पर से जामुल पुलिस के द्वारा मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।लटकती लाश देख क्षेत्र में सनसनी फैली गई।आत्महत्या का कारण ज्ञात नहीं हो सका है।