मोदी की गारंटी आम जनताओ के साथ कर रही है छलावा ** युवा काँग्रेस महासचिव मोहित वालदे

मोदी की गारंटी आम जनताओ के साथ कर रही है छलावा ** युवा काँग्रेस महासचिव मोहित वालदे

दुर्ग। युवा काँग्रेस महासचिव मोहित वालदे ने कहा महतारी वंदन योजना के नाम पर दुर्ग जिला के माताओ बहनो से धोखाधड़ी कर रही है। राज्य की एवं केंद्र की मोदी की गारंटी भाजपा सरकार दुर्ग जिला पर महिला माता बहने की संख्या 708020है जिस तरह महतारी योजना विधानसभा के चलते भारतीय जनता पार्टी मोदी के गारंटी तहत हर माता बहनों को मिलना था। लेकिन आज दुर्ग जिले के माता और बहनों के साथ बड़ा छल किया जा रहा है। दुर्ग जिले की महिला की संख्या पर नजर डाले तो सात लाख आठ हजार बीस है।जिनमे गरीब परिवार की माताओ बहनों की हितग्राही  संख्या पाच लाख के आसपास होना चाहिये मोदी जी की गारंटी के तहत विधानसभा पर बडी मात्रा पर फार्म भरकर माता व बहनो को लूभाने का कार्य किया गया लेकिन वर्तमान पर बडी मात्रा वार्डो के माध्यम से आंगनवाडी के केंद्र द्वारा फार्म के माध्यम से आवेदन पत्र पात्र एवं अपात्र काभी सभी माता और बहनो का फार्म भरवा कर लिया गया।आज वही माता और बहने बैंक पर ठोकर खाकर भटक रहे है किसी को के.वाय.सी.की चिंता किसी को बँक खाता चालू की चिंता किसी का के.वाय.सी हुआ है तो किसी का नहीं हो पाया है। इस प्रकार के.वाय.सी. की सूचना माता बहनो को आंगनबाडी के केंद्र द्वारा माता और बहनो को इस जानकारी आखिर क्यो नही दिया गया। 500 रुपये घरेलू गैस भी देना था लेकिन इस गारंटी से भी वंचित है आखिर पर न काम रही मोदी की गारंटी सिर्फ चुनाव पर गुमराह करने की राजनीतिक करती आई है।