शाम को बरसते पानी के बीच बाजार क्षेत्र के दुकानों में टैक्स वसूली करने टीम के साथ निकले निगम के सहायक राजस्व अधिकारी गोइर
दुर्ग/ 20 जून।नगर निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत आज आयुक्त लोकेश चन्द्राकर के निर्देश पर दुर्ग निगम द्वारा शामराजस्व वसूली को लेकर पिछले 3 दिनों से अभियान चला रहा है। आज सहायक राजस्व अधिकारी शुभम गोईर के नेतृत्व में रात को बरसते पानी के बीच इंदिरा मार्केट क्षेत्र के व्यापारियों के पास जाकर टैक्स की राशि जमा करने प्रेरित किया गया। इस दौरान कुल 14 व्यापारियों से संपर्क कर दुकान और मकान का टैक्स जमा करने बोला गया है।व्यापारियों ने भी इस अभियान का स्वागत किया। दो दिवस के भीतर पूरा टैक्स निगम को जमा करने का आश्वासन दिया है। टैक्स वसूली के दौरान निगम के सहायक राजस्व निरीक्षक गुमानसिंग निर्मलकर, लक्ष्य गोईर, शिवा परिहार,अनिल करिहार, मिथुन सोनवानी, सत्येंद्र यादव, दीपक साहू इत्यादि उपस्थित थे।