ढिल्लन-विजय भाटिया के घर ACB और EOW की टीमें तलाशी लेने पहुंची

ढिल्लन-विजय भाटिया के घर ACB और EOW की टीमें  तलाशी लेने पहुंची

 दुर्ग: बताया जा रहा है कि टीम पंचनामा कार्रवाई कर सील किए गए कमरों और अलमारी की तलाशी ले रही है। इसके बाद जो भी दस्तावेज या सबूत मिलेंगे, उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। इससे पहले ACB ने पप्पू के घर में कई अलमारी और कमरों को सील कर दिया था। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में शराब कारोबारी त्रिलोक सिंह ढिल्लन उर्फ पप्पू ढिल्लन और विजय भाटिया के घर ACB और EOW की टीमों ने छापेमारी की है। पप्पू ACB की रिमांड में है, आज उसे कोर्ट में पेश करना है। इससे पहले ACB और EOW की टीमें उसके घर तलाशी लेने पहुंची हैं। बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह करीब 4-5 गाड़ियों में ACB और EOW की टीम भिलाई नेहरू नगर पहुंची।